चोर ने आराम से उड़ाए लाखों के जेवरात, मगर सीसीटीवी में कैद हो गई चोरी की तस्वीर
पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुरागों के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और संदिग्ध की पहचान की जा सकती है। शो रूम मालिक ने कहा कि पुलिस को संदिग्धों की पहचान बता दी गई है।;
इलाहाबाद: चोरी, और वह भी इस तरह जैसे अपने घर का ही कोई काम कर रहे हों। घटना इलाहाबाद की है जहां चोर ने एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के जेवरात उड़ा दिये।
लेकिन बेखौफ और शांति के साथ की गई यह चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी में चोर
चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें चोरी में भी कोई हड़बड़ी नहीं है।
घटना शहर के खुल्दाबाद थाना इलाके के नुरुल्लाह रोड की है।
इस मुख्य रोड पर एक मस्जिद के नीचे सना ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वेलरी शो रूम है।
सुबह दुकान खुलने पर पता चला कि चोरी हो गई है। मामले की खबर पुलिस को दी गई।
सुचना पर पंहुची पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुरागों के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है।
चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और संदिग्ध की पहचान की जा सकती है।
शो रूम मालिक ने कहा कि पुलिस को संदिग्धों की पहचान बता दी गई है।
पुलिस ने भी जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का दावा भी किया है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...