श्रीनगर: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन सैन्य शिविर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली। लश्कर के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने श्रीनगर में एक समाचार एजेंसी को फोन कर हमले के पीछे अपने संगठन का हाथ होने का दावा किया।
गजनवी ने कहा कि लश्कर ने हाजिन में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले शिविर पर आत्मघाती हमले की अफवाहों को खारिज करते हुए पुलिस ने कहा था, "आतंकवादियों ने शिविर पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की, शिविर में मौजूद संतरियों ने हमले का करारा जवाब दिया।"
आतंकवादियों ने मंगलवार देर शाम शिविर पर हमला किया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली।
--आईएएनएस