Meerut Crime News: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का ऐलान, हिंदुओं के शादी समारोह में अब मुस्लिम कारीगरों को खाना नहीं बनाने देंगे
Meerut Crime News: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र (Kankarkheda police station area) में एक आरोपी ने रोटी पर थूक कर बनाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस (UP Police) ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
Meerut Crime News: शादी समारोह (Wedding Ceremony) में थूक कर रोटी बनाने वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के कार्यकर्ताओं ने इसे फिर से रोटी जेहाद (Roti Jihad) बता डाला । जिसके बाद कंकर खड़ा में सड़क पर उतर कर आरोपी का पुतला फूंका और आरोपी पर रासुका की माँग की व जमकर प्रदर्शन (Protest) कर नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि हिंदूओ के शादी समारोह में अब विधर्मी कारीगरो को खाना नहीं बनाने देंगे। इसके लिए देश भर के विवाह मंडप में मुहिम चलाई जाएगी।
कार्यकर्ताओं ने इस शर्मनाक हरकत को रोटी जेहाद (Roti Jihad) बताया है। उनकी मानें तो फरवरी 2021 में मेरठ (Meerut) में ही ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसके बाद इसी तरह के 12 मुकदमे देश भर में दर्ज किए गए ।
आरोपी ने रोटी पर थूककर बनाया
बता दें कि अब मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र (Kankarkheda police station area) में एक आरोपी ने रोटी पर थूक कर बनाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस (UP Police) ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
लेकिन अब हिंदू संगठन के लोग आरोपी नौशाद के खिलाफ रासुका की मांग कर रहे हैं। साथ ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि हिंदुओं के शादी समारोह में अब मुस्लिम कारीगरों को खाना नहीं बनाने देंगे।
यह एक बड़ी साजिश हो सकती है-सचिन सिरोही
हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही (President Sachin Sirohi) के अनुसार इसके लिए देशव्यापी मुहिम भी चलाई जाएगी। मेरठ से इस मुहिम का आगाज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक देशव्यापी साजिश है । जिसे खाना बनाने वाले कारीगर अंजाम दे रहे हैं। और यह एक बड़ी साजिश हो सकती है जिसका खुलासा होना अति आवश्यक है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021