चार साल की बेटी को दिलाना है इंसाफ, परिवार ने बेच दिया रोटी का साधन
अपनी चार साल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता ने अपना ठेला 2,250 रुपए में बेच दिया। इसी ठेले से वह अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता है। दरअसल विक्टिम के परिजनों का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी चार की बेटी के साथ रेप किया। अब आरोपी उनसे एक लाख रुपये में केस को दबाने के लिए चुप बैठने का दबाव बना रहे हैं। विक्टिम के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।;
मेरठ: अपनी चार साल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता ने अपना ठेला 2,250 रुपए में बेच दिया। इसी ठेले से वह अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता है। दरअसल विक्टिम के परिजनों का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी चार की बेटी के साथ रेप किया। अब आरोपी उनसे एक लाख रुपये में केस को दबाने के लिए चुप बैठने का दबाव बना रहे हैं। विक्टिम के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
क्या है मामला ?
-मामला इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ नई बस्ती का है।
-जहां चार साल की एक बच्ची के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने रेप किया।
-विक्टिम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुजम्मिल पुत्र शाबुद्दीन 19 अगस्त की शाम को बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया।
-जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया।
-बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे लेकिन मुजम्मिल वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें ... JNU बॉयज हॉस्टल में PHD छात्रा से रेप, FB पर मांगी थी ‘सैराट’ फिल्म
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
-विक्टिम के परिजनों का आरोप है कि अब आरोपी एक लाख रुपये में केस को दबाने के लिए चुप बैठने का दबाव बना रहे है।
-विक्टिम के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपी के घर पर कोई दबिश नही दी है।
-जबकि 19 अगस्त को ही मुजम्मिल के खिलाफ थाना इंचौली में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज करवाया गया है।
-विक्टिम के परिजनों का का कहना है खून से लथपथ कपड़े थाने में मौजूद हैं।
-इस मामले में अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
यह भी पढ़ें ... गैंगरेप के बाद मासूम की हालत गंभीर, आरोपी सगे भाई POCSO में गिरफ्तार
न्याय के लिए 2,250 रुपए में बेचा ठेला
-सोमवार को विक्टिम बच्ची को उसके परिजन एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।
-विक्टिम के पिता का कहना है कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से पेश नही आ रही है।
-उसके पास बेटी को न्याय दिलाने के लिए पैसे भी नही है।
-वह कस्बा लावड़ में ही ठेला चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है।
-विक्टिम के पिता ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए उसने 2,250 रुपए अपना में ठेला भी बेच दिया है।
-अब तक बेटी को न्याय नहीं मिला है।