Bulandshahr Video Viral: शर्मनाक! चार बार नन्हे पप्पी पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने चढ़ाई कार, वीडियो हुआ वायरल
Bulandshahr Crime News: वीडियो में एक वैगन आर कार सवार कार को बैक करने के दौरान घर के बाहर सड़क पर सो रहे पप्पी को एक बार नहीं बल्कि 4 बार उस पर चढ़ाकर पहिए से कुचलता है;
Bulandshahr News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर में एक कुत्ते के बच्चे(पप्पी) पर वैगन आर कार को एक या दो बार नहीं बल्कि 4 बार चढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई, CO सिटी ऋजुल कुमार ने बताया कि पप्पी पर कार चढ़ाने के मामले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि रिटायर्ड पुलिस कर्मी की ऐसी पशु क्रूरता से पप्पी की मौत हो गई।
रिटायर्ड पुलिसकर्मी की क्रूरता ने पप्पी की ले ली जान!
यूपी के बुलंदशहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कोतवाली देहात के गंगानगर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक वैगन आर कार सवार कार को बैक करने के दौरान घर के बाहर सड़क पर सो रहे पप्पी को एक बार नहीं बल्कि 4 बार उस पर चढ़ाकर पहिए से कुचलता है, और कार को बैक कर घर के अंदर चला जाता है। रिटायर्ड पुलिस कर्मी सुखवीर सिंह की ये पशु क्रूरता की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई तो इसे X पर पोस्ट करते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में सक्रिय हुई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
देखें बुलंदशहर का ये वायरल वीडियो
रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर हुई कार्रवाई :CO
बुलंदशहर के सीओ ऋजुल कुमार ने बताया कि कार से पप्पी को कुचलने वाले सुखवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।