Lucknow News: यूपी STF के हत्थे चढ़े अवैध शराब की तस्करी करने वाले 3 तस्कर, कब्जे से 30 लाख की शराब बरामद

Lucknow News Today: सोमवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले राजेन्द्र पासवान उर्फ राजेश, राकेश कुमार सिंह और अभिषेक ठाकुर नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को भारी मात्रा में शराब के साथ यूपी STF की टीम ने बलिया के थाना हल्दी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।;

Update:2025-01-20 20:58 IST

three smugglers smuggling illegal liquor caught UP STF from Baliya

Lucknow News in Hindi: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही मादक पदार्थ और शराब की तस्करी पर यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है। ऐसे में सोमवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले राजेन्द्र पासवान उर्फ राजेश, राकेश कुमार सिंह और अभिषेक ठाकुर नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को भारी मात्रा में शराब के साथ यूपी STF की टीम ने बलिया के थाना हल्दी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

301 पेटी शराब बरामद, करीब 30 लाख की बताई जा रही कीमत

STF की टीम ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 301 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने बताया कि STF के हत्थे चढ़े तीनों तस्कर यूपी के बलिया के ही रहने वाले है। इसके साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से 77,170 रुपये नगद, 3 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड व 2 ATM कार्ड बरामद हुए हैं।

नदी के रास्ते नाव से 'यूपी टू बिहार' सप्लाई करते थे शराब

STF की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जिसका सरगना धीरज सिंह व मनोज सिंह है। बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण बिहार में अवैध रूप से शराब की सप्लाई होती है। बलिया में मनोज सिंह के नाम से अंग्रेजी शराब का ठेका है। मनोज सिंह अपने सहयोगियों के माध्यम से उसके ठेके पर आने वाली विभिन्न ब्रांडों की शराब की बोतलों पर लगे क्यूज़ार कोड व स्टिकर निकाल उन बोतलों को नदी के रास्ते नाव एवं स्टिमर से बिहार राज्य में सप्लाई करते है। स्टिकर व क्यूआर कोड निकाल देने से यह नहीं पता चलता है कि यह बोतले किस ठेके को सप्लाई की गयी है।

Tags:    

Similar News