Bahraich News: बैंक में चोरी करने का प्रयास करने वाला एक चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Bahraich News: पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है और कई मुकदमों में वांछित है। पकड़े गए आरोपी के ऊपर पांच मुकदमे पहले से हैं इस आरोपी ने बैंक में चोरी करने की योजना बनाई थी और बैंक में सेंध लगाने में भी कामयाब हो गया था।;

Update:2025-01-20 22:01 IST

बैंक में चोरी करने का प्रयास करने वाला एक चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल- (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के शहर क्षेत्र के दरगाह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर हनुमान पुरी कॉलोनी के सामने स्थित इंडियन बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के प्रयास में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है और कई मुकदमों में वांछित है। पकड़े गए आरोपी के ऊपर पांच मुकदमे पहले से हैं इस आरोपी ने बैंक में चोरी करने की योजना बनाई थी और बैंक में सेंध लगाने में भी कामयाब हो गया था। लेकिन गश्ती पुलिस के मौके पर पहुंच जाने पर भाग गया था लेकिन दरगाह पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिर इस चोर को पकड़ ही लिया।

सात जनवरी को चोरी का किया था प्रयास

दरगाह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर हनुमान पुरी कॉलोनी के सामने इंडियन बैंक की शाखा है। बैंक में बीते सात जनवरी को चोरी के लिए अज्ञात लोगों ने पीछे के हिस्से में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन उसी समय पुलिस के आने से चोरी नहीं हो सकी थी। इसके बाद सेंध लगाने वाले फरार हो गए थे। मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के के विरुद्ध केस दर्ज किया था जिसमें से एक शातिर चोर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया

दरगाह थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अयोध्या सिंह,हेड कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार और आदित्य सिंह की टीम ने आज दोपहर में शाहिद पुत्र अजीज निवासी बख्शीपुरा निकट पुराना धर्मपाल भट्ठा से आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक साथी अपराधी है इसके विरुद्ध पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News