Lucknow News: राह चलते लोगों से दो भाई मिलकर देते थे लूट की घटना को अंजाम, लखनऊ पुलिस ने दो वारदातों का किया खुलासा
Lucknow News Today: पुलिस टीम ने बताया कि इस मामले को लेकर बीते 13 जनवरी को वादी ने तहरीर देते हुए बताया था कि दो बाइक सवार बदमाशों के द्वारा वादी की पत्नी का पर्स लूट लिया गया और घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।;
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में लूट व स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जाती रही है। ऐसी घटनाओं का खुलासा करने के लिए लखनऊ पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ पर दिखाई दे रही है। बीते 1 सप्ताह पूर्व पर्स लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में लखनऊ के DCP उत्तरी की क्राइम व सर्विलांस टीम ने खुलासा करते हुए पंकज शुक्ला नाम के 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। सोमवार को ADCP उत्तरी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पंकज अपने बड़े भाई के साथ मिलकर लूट व स्नेचिंग की घटना को अंजाम देता था।
महिला का पर्स छीनकर फरार हुआ था आरोपी, 1 हफ्ते बाद पुलिस ने दबोचा
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस टीम ने बताया कि इस मामले को लेकर बीते 13 जनवरी को वादी ने तहरीर देते हुए बताया था कि दो बाइक सवार बदमाशों के द्वारा वादी की पत्नी का पर्स लूट लिया गया और घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया और सोमवार को इटौंजा पुलिस टीम के द्वारा माधवपुर जाने वाली रोड से आरोपी पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 सोने की झुमकी, 2 चांदी की अंगूठी, 1 स्कूटी और 2150 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारी के बाद 3 महीने पुरानी घटना का भी हुआ खुलासा
अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में उसने बताया कि बीते 3 माह ओहले उसने अपने बड़े भाई शुभम शुक्ला के साथ मिलकर बीकेटी क्षेत्र में हाइवे पर अपनी केटीएम बाइक से महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था, लूट में मिले सोने के कुंडल को राह चलते लोगों को 5 हजार में बेच दिया था। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त लूटे हुए माल को बेचकर उससे मिलने वाले पैसों से अपना पेट्रोल आदि के लिए शौक पूरा करता था।
2 दिन पहले ही लूट की घटना में जेल गया था बाद भाई
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त का बड़ा भाई शुभम शुक्ला बीते 2 दिन पहले बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र में छिनैती की घटना में गिरफ्तार किया गया था, जो कि अभी जेल में बंद है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पंकज के खिलाफ लखनऊ के अलग अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट, लूट समेत कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, इसके भाई के खिलाफ लखनऊ व बाराबंकी में गैंगस्टर एक्ट, लूट समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं।