Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर ऑटो चालक से 'गुंडा टैक्स' की हुई मांग, न देने पर की पिटाई, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

Lucknow Latest News: चारबाग स्टेशन के बाहर गुंडा टैक्स के नाम पर कुछ दबंगों की ओर से अवैध वसूली की मांग की गई। मौके ओर जब उन्हें मना किया गया तो उन सभी ने मिलकर ऑटो चालक की पिटाई कर दी।;

Update:2025-02-25 13:42 IST

Lucknow News Today Parking Operators Beat UP Auto Driver at Charbagh Railway Station

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पार्किंग संचालकों की ओर से अवैध वसूली की लगातार शिकायतों के बीच GRP पुलिस और रेलवे की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इन्हीं सवालों के बीच चारबाग स्टेशन पर अवैध वसूली से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। दरअसल, बहराइच के रहने वाले सतीश तिवारी चारबाग के फुटपाथ पर रहकर जीवन व्यापन के लिए ऑटो रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 23 फरवरी की देर रात चारबाग स्टेशन के बाहर गुंडा टैक्स के नाम पर कुछ दबंगों की ओर से अवैध वसूली की मांग की गई। मौके ओर जब उन्हें मना किया गया तो उन सभी ने मिलकर ऑटो चालक की पिटाई कर दी और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। 

बदमाश बोले - गुंडा टैक्स के लिए मिला है आदेश, देने होने 210 रुपए

पीड़ित सतीश बताते हैं कि देर रात शिवम कुमार रावत उर्फ श्यामू अपने साथ 4 से 5 अज्ञात लोगों के साथ आए और कहने लगे कि मुझे गुण्डा टैक्स व अवैध वसूली के लिए आदेशित किया गया है, जिस कारण तुम हम लोगों को रोज 210 रूपये दिया करो, अन्यथा इसका परिणाम भयंकर होगा। जिसके बाद पीड़ित ऑटो चालक ने दबंगों की अवैध वसूली का विरोध किया और कहा कि हम गरीब लोग ऑटो रिक्शा चला कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, जिसके चलते हम आप लोगों को 210 रूपये रोजाना के तौर पर नहीं दे सकते है। 

गुंडा टैक्स देने से मना करने पर दबंगों ने ऑटो चालक से की मारपीट

पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने अवैध वसूली का विरोध किया और गुंडा टैक्स देने से मना कर दिया तो सभी दबंग आग बबूला हो गये और ऑटों चालक को माँ-बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए लात घूँसों, थप्पड़ों व डण्डों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे ऑटो चालक को गम्भीर चोटें आयी। इतना ही नहीं, जब पीड़ित ने शोर मचाया तो दबंग शिवम कुमार रावत उर्फ श्यामू ने पीड़ित की जेब में रखें 2240 रूपये निकाल लिए और जान-माल व भविष्य में गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 

जीआरपी पुलिस ने शिकायत देने के बाद लिखवाई नई एप्लिकेशन

पीड़ित का कहना है कि वसूली करने आये सभी दबंग लोग बदमाश व शोरेपुश्त किस्म के लोग हैं। चारबाग व आस-पास के क्षेत्र में जबरन अवैध वसूली व गुण्डागर्दी करना इन लोगों का पेशा है। इस घटना के बाद पीड़ित ने बीते 24 फरवरी को खुद जाकर GRP थाने में एक एप्लिकेशन दी, जिसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित के तथ्यों का छिपाकर नई एप्लिकेशन लिखवाई गई और पीड़ित से कहा गया कि जाओ कार्यवाही हो जायेगी। पीड़ित ने बताया कि थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई न किये जाने के कारण वह भयभीत है। पीड़ित ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News