Lucknow News: स्कूल क्रिकेट संघ देगा किशोर खिलाड़ियों को मौका: शहर के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का लक्ष्य, खिलाड़ियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण कैंप

शहर में स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल क्रिकेट संघ ने एक बड़ी पहल शुरू की है। संघ के अध्यक्ष अजय डोबाल ने कहा कि हमारा सबसे पहला कर्तव्य है कि हम शहर में स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा दें।;

Written By :  Virat Sharma
Update:2025-02-25 20:44 IST

Lucknow News:Photo- Social Media 

Lucknow News: शहर में स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल क्रिकेट संघ ने एक बड़ी पहल शुरू की है। संघ के अध्यक्ष अजय डोबाल ने कहा कि हमारा सबसे पहला कर्तव्य है कि हम शहर में स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा दें। हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से हजारों किशोर खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेंगे, जो उनके क्रिकेट करियर को नई दिशा देंगे। वहीं उन्होंने स्कूल क्रिकेट को एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसे बच्चों के लिए खेल के क्षेत्र में एक बड़ी पहल बताया है।

संघ के गठन की आवश्यकता : निगहत खान लोधी

संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी निगहत खान लोधी ने इस मौके पर कहा कि काफी समय से स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन शहर की क्रिकेट संघ ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। इसके बाद हमने यह निर्णय लिया कि स्कूल क्रिकेट संघ का गठन अत्यंत आवश्यक है। अब हम जल्द ही शहर के स्कूलों को इस संघ से जोड़ने का कार्य शुरू करेंगे।

डॉ. नीरज जैन ने की संघ की अहमियत पर बात

स्कूल क्रिकेट संघ के चेयरमैन और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने इस मौके पर कहा कि यह संघ पहले ही देश में बन जाना चाहिए था ताकि किशोर खिलाड़ियों को सही दिशा मिल सके। हालांकि देर से सही, हम उम्मीद करते हैं कि यह संघ शहर के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और किशोर खिलाड़ियों को हर बाधा से पार कराएगा।

स्कूल क्रिकेट लीग की योजना पर चर्चा

संघ के सचिव शानू काजमी ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मैं खुद एक खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक हूं और मैंने महसूस किया कि लखनऊ जैसे बड़े शहर में स्कूल क्रिकेट का न होना एक अभिशाप था। हालांकि, कई खेल प्रेमियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों का मुझे इस संघ को गठित करने के लिए पूरा समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और इन प्रतियोगिताओं में चुने गए खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे।

सचिव शानू काजमी ने कहा कि संघ द्वारा शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों का निरीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही स्कूल क्रिकेट लीग के आयोजन की योजना बनाई जा रही है। उनका लक्ष्य है कि इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाए।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस दौरान संघ के प्रमुख पदाधिकारी रतिन चक्रवर्ती, आनंद मणि जुगरा, अजय श्रीवास्तव, मो. शमीम, जोबिन जॉय, तौफीक अहमद, अज़हर खान, एके पाण्डेय, और ओमनाथ पुरी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News