Lucknow News: UP जदयू की मासिक बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा: सदस्यता अभियान तेज करने का निर्णय, 26 फरवरी को विशाल जनसभा का होगा आयोजन
जनता दल यूनाइटेड की उत्तर प्रदेश इकाई की मासिक बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने की।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News : जनता दल यूनाइटेड की उत्तर प्रदेश इकाई की मासिक बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, मंडल संयोजक, जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और कई नेताओं की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार पर विचार और 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा करना था। इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में हर महीने की 7 तारीख को प्रदेश पदाधिकारियों की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी।
वहीं मंडल की बैठक 10 तारीख को और जिले की बैठक 12 तारीख को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सदस्यता अभियान को और तेज गति देने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि श्रावस्ती जिले में 26 फरवरी को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। प्रदेश सचिव और मंडल संयोजक देवीपाटन, भूपेंद्र वर्मा भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तो वहीं जनसभा का आयोजन जिलाध्यक्ष गोविंद कैराती के नेतृत्व में किया जाएगा।
आने वाले चुनावों में जदयू का मिशन
इस दौरान बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश आने वाले सभी चुनावों में भाग लेगी। प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने सभी मंडल संयोजकों को यह निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को तेजी से शुरू करें। तो वहीं बैठक में संगठन के भविष्य और आगामी चुनावों के लिए रणनीतियां बनाई गई, जिससे जदयू उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत कर सके।
बैठक में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, प्रदेश महासचिव हरिशंकर पटेल, महासचिव सुभाष पाठक, प्रदेश प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार और मीडिया प्रभारी मनीष नंदन समेत कई अन्य नेताओं की मौजूदगी रही।