Lucknow News: UP बनेगा स्टार्टअप और इलेक्ट्रॉनिक्स का हब: रोजगार और विकास को मिलेगी रफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का होगा विस्तार

प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने तेजी से कदम उठाए हैं। वहीं इसको लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।;

Written By :  Virat Sharma
Update:2025-02-25 20:15 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने तेजी से कदम उठाए हैं। वहीं इसको लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री (आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स) सुनील कुमार शर्मा ने की। जिसमें प्रमुख सचिव (आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स) अनुराग यादव, आईएएस, और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का विस्तार

इस खास बैठक में मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (एमईडी) के विस्तार, स्टार्टअप्स को सहयोग, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाने और रोजगार सृजन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने निर्देश दिया कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को टायर-2 और टायर-3 शहरों में भी स्थापित किया जाए। उन्होंने गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

लखनऊ में अत्याधुनिक स्टार्टअप हब की स्थापना

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने लखनऊ में अत्याधुनिक स्टार्टअप हब स्थापित करने की योजना को प्राथमिकता देने की बात कही। उनका मानना है कि यह हब प्रदेश में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को गति देगा, जिससे स्थानीय स्टार्टअप्स को एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा और उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि और पारदर्शी प्रक्रिया

कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए ताकि प्रशासनिक कार्यों की दक्षता में वृद्धि हो सके और योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और ऑटोमेटेड बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि वे अनावश्यक प्रशासनिक जटिलताओं से मुक्त होकर निर्बाध रूप से काम कर सकें।

पीएम के ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से प्रधानमंत्री के ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को साकार करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को एक विश्वस्तरीय स्टार्टअप और इलेक्ट्रॉनिक्स हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

बैठक में विशेष सचिव (आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स) राहुल सिंह, आईएएस, विशेष सचिव (आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स) नेहा जैन, आईएएस, और उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि रंजन, आईएएस, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News