Lucknow News: महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी के दिए बयान पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने किया विरोध- प्रदर्शन, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

राजधानी में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ बयान को लेकर लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।;

Written By :  Virat Sharma
Update:2025-02-25 19:25 IST

Photo- Social Media 

Lucknow News: राजधानी में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ बयान को लेकर लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी विशाल खंड 2 कार्यालय से विपुल खंड चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुए 1090 चौराहा तक पहुंचे और ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।

ममता बनर्जी पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप

प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने ममता बनर्जी पर सनातन धर्म का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की जाए और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। गोपाल राय ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार अब पूरी तरह से सनातन विरोधी हो चुकी है, और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन की मांग

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है। जिससे सनातन धर्म का अपमान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है, और इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तो वहीं प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी के बयान का कड़ा विरोध करते हुए यह संदेश दिया कि ममता का बयान हिंदू समाज के लिए गहरी पीड़ा का कारण बना है। गोपाल राय ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि सनातन धर्म और हिंदू समाज की रक्षा की जा सके।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उन्हें हिंदू विरोधी बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने बयान को वापस नहीं लेंगी और हिंदू समाज से माफी नहीं मांगेंगी, तो इस आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में प्रमुख नेताओं की मौजूदगी

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कुलदीप मिश्रा, सुरेश चंद्र दुबे, शैम्पी सिंह, रिया सिंह, हिमांशु धवल, सुमित सिंह, कुशाग्र अग्रवाल, सिद्धांत सिंह, सय्यद हुसैन रिजवी, प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता, योगी सेवक संजय सिंह, ओमकार राजपूत, बिट्टू त्यागी, देवेंद्र सिंह चौहान, आशीष कुमार राय, शिवम सिंह राणा, तपस्वी तिवारी, रमेश प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Similar News