ट्रैक पर खड़े होकर ले रहे थे SELFIE, तीन नाबालिगों पर दर्ज हुआ केस

Update: 2016-05-26 00:40 GMT

आगराः टूंडला के पास रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे तीन नाबालिग लड़कों पर ट्रेन और उस पर सवार लोगों की जिंदगी खतरे में डालने का आरोप लगा है। तीनों के खिलाफ नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने शिकायत की थी।

क्या है मामला?

-16 साल का हिमांशु, 14 साल का विशाल पमनानी और 13 साल के तरुण बजाज पर है आरोप।

-टूंडला के मितावली के पास ट्रैक पर खड़े होकर तीनों सेल्फी ले रहे थे।

-राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगाई।

-ट्रैक पर पत्थर रखने का भी लगा तीनों पर आरोप।

क्या कहना है आरपीएफ का?

-टूंडला में आरपीएफ के अफसर आनंद कुमार ने बताया कि पत्थर की वजह से ट्रेन हादसा हो सकता था।

-तीनों पर रेल अधिनियम की धारा 154 (यात्रियों की जान खतरे में डालना) के तहत केस दर्ज हुआ है।

-ट्रेन को रोकने की वजह से ये लेट भी हो गई। राजधानी का दिल्ली और कानपुर के बीच कोई स्टॉपेज नहीं होता है।

Tags:    

Similar News