UP पुलिस पर दाग:..जब मोहर्रिर ने ही ठिकाने लगा दिया बदमाशों से बरामद 11 लाख रुपए

Update: 2016-12-28 15:09 GMT

मुरादाबाद: प्रदेश की जनता की सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली अकसर ही उसके दावों की पोल खोलती रही है। ताजा मामला इसी कार्यप्रणाली की बानगी को दिखाता है।

हालिया मामला मुरादाबाद जिले के मझोला थाने का है। जहां बदमाशों से बरामद 11 लाख रुपए की रकम को पुलिसकर्मियों ने ही ठिकाने लगा दिया। थाने के मालखाने में जमा किए गए रुपए गायब होने की जानकारी पुलिस को उस वक्त हुई, जब लूट का पीड़ित अपनी बरामद रकम कोर्ट के आदेश पर लेने थाना पहुंचा।

क्या है मामला?

-20 अक्टूबर को मुरादाबाद पुलिस ने बदमाशों से 11 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया था।

-इस रकम को मझोला थाने के मालखाने में जमा किया गया था।

-मंगलवार शाम कोर्ट के आदेश पर लूट का शिकार कारोबारी थाने पहुंचा।

-पीड़ित ने पुलिस से अपनी बरामद रकम सौंपने को कहा।

-कोर्ट के आदेश को मानते हुए थाना प्रभारी ने मालखाने के मोहर्रिर को रकम लेकर आने को कहा।

-काफी देर तक जब मोहर्रिर रकम लेकर नहीं आया तो थाना प्रभारी ने खुद मालखाने की जांच की।

-तब पता चला कि मालखाने में 11 लाख 10 हजार की जमा रकम का कोई रिकार्ड नहीं था।

मोहर्रिर ने रकम गायब की थी

-बदमाशों से बरामद रकम को मालखाने के मोहर्रिर ने गायब कर दिया था।

-मामले की जानकारी होने पर एसएसपी मुरादाबाद ने मालखाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

-साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।

-आरोपी मोहर्रिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News