छेड़खानी का विरोध करने पर मां और बेटी का हुआ ये हाल, न्याय न मिलने पर SSP अॉफिस पहुंची पीड़ित

Update:2017-03-31 20:18 IST

मेरठ: टीपीनगर थानाक्षेत्र के शेखपुरा में शुक्रवार (31 मार्च) को छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला और उसकी बेटी को बुरी तरह से पीट गया। पुलिस ने पीडित पक्ष से एक कोरे कागज पर हस्ताक्षकर करा लिए और पीडित पक्ष का केस तक दर्ज नहीं किया। पीडित का आरोप है कि आरोपी उसे मारने की धमकी दे रहा है। पीडित महिला ने एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है मामला

-सूरज सिंह के बेटे प्रेम शंकर का परिवार टीपीनगर थानाक्षेत्र के शेखपुरा में रहता है।

-पीडित ने बताया कि 28 मार्च की शाम करीब साढ़े आठ बजे उसकी नाबालिग बेटी पानी भरने बाहर गई हुई थी, तभी वहां के रवि उर्फ (हरबू) ने उसकी बेटी के साथ छेडख़ानी की।

-पीड़ित लकड़ी ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की।

-जिसकी जानकारी पाकर जब उसकी मां वहां पहुंची तो आरोपी रवि ने उसके साथ भी मारपीट की

-जब वह थाने में तहरीर देने पहुंची तो पुलिस उसका एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर उसे भेज दिया, लेकिन आरोपी रवि पर केस दर्ज नहीं किया।

-पीड़ित ने एसएसपी से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News