पंचायत का फैसला, रेप के आरोपी को 12 साल के लिए गांव से निकाला

Update: 2016-02-21 12:15 GMT

आगराः थाना मनसुखपुरा क्षेत्र में रेप के एक मामले में पंचायत ने अजीबो-गरीब फैसला सुनाया। इसमें आरोपी को गांव से बाहर करने का हुक्म ​​​दिया गया है। इसके साथ ही अगर आरोपी को उसके परिजनों या गांव में किसी ने भी शरण दी तो उसे भी हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

-करकौली गांव में रहने वाली एक तेरह साल की नाबालिग शौच के लिए गई थी।

-पड़ोसी युवक ने उसे दबोचकर दुष्कर्म किया और भाग गया।

-अकेले घर पहुंची लड़की ने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी।

-जानकारी के बाद परिवार के लोग आगबबूला हो गए।

-उन्होंने गांववालों के साथ मिलकर आरोपी के परिजनों से युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही।

पंचायत ने फैसले में क्या कहा?

-आरोपी और विक्टिम की जाति समान होने के कारण गांव के लोगों ने थाने न जाकर पंचायत बुलाई।

-इसमें आरोपी का उसके परिवार समेत 12 साल के लिए गांव से बहिष्कार करने का फैसला सुनाया गया।

क्‍या कहती है पुलिस?

-मनसुखपुरा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि उनके पास इस मामले की तहरीर नहीं आई है।

-अगर कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News