पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज, श्रवण साहू का कत्ल करने से पहले कातिल ने पहना था हेमलेट

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार 1 फरवरी को हुए हादसे का CCTV फुटेज पुलिस के हाथों लगा है। हम आपको बता दें कि बुधवार को कुछ बदमाशों ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे श्रवण साहू कि सरेराह हत्या कर दी थी। पुलिस को इस हादसे का वीडियो मिला है।

Update: 2017-02-04 08:39 GMT

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार 1 फरवरी को हुए हादसे का CCTV फुटेज पुलिस के हाथों लगा है। हम आपको बता दें कि बुधवार को कुछ बदमाशों ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे श्रवण साहू कि सरेराह हत्या कर दी थी। पुलिस को इस हादसे का वीडियो मिला है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

क्या है वीडियो में

-वीडियो में आप देख सकते हैं सिर पर हेलमेट पहना एक युवक चला आ रहा है।

-ये वही आरोपी है जिसने श्रवण साहू का क़त्ल किया है।

-बड़ी ही चलाखी से ये अपना मुह छुपाए हाथ में तमंचा लेकर श्रवण को गोली मारकर वहां से फरार हो गया।

-जाते समय उसके हाथों में बन्दूक साफ़ नज़र आ रही है।

-ये पूरी घटना सामने लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

-इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है पूरा मामला ...

-बुधवार (1 फरवरी) को सरेराह बेखौफ बदमाशों ने श्रवण साहू को गोलियों से भून दिया। जो अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाना चाहते थे ।

-इस हत्याकांड से लोग दहशतजदा हैं लेकिन जिन अफसरों की लापरवाही से श्रवण साहू की ह्त्या हुई वो अफसर फोटोशूट के जरिये अपनी टीआरपी बढ़ाने में जुटे रहे ।

-यूपी 100 के जरिए अपराधियों पर लगाम कसने का दावा करने वाली सरकार को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने उन सैकड़ों लोगों की हिम्मत तोड़ दी है जो श्रवण साहू की तरह अपराध से डरें नहीं, बल्कि अब भी उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

एसएसपी से मांगी थी सुरक्षा

- हाल ही में पारा पुलिस ने श्रवण साहू को एक अपराधी के इशारे पर जेल भेजने की साजिश रची थी।

-इस साजिश का खुलासा हुआ तो एक पुलिस सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र शुक्ला समेत 3 पुलिसवालों को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि 7 पुलिस कर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी।

-इसके बाद श्रवण साहू को केस वापस लेने के धमकीभरी चिठ्ठी मिली।

-इस चिठ्ठी के साथ श्रवण साहू ने एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी ।

-जिसके तीन दिन बाद ही श्रवण साहू को सरेराह गोलियों से भून दिया गया।

-घटना के बाद मौके पर जब एसएसपी पहुंची, तो श्रवण साहू के परिजनों ने कहा कि पुलिस ने हत्या करा दी।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Similar News