बस्ती: यूपी में पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। शनिवार को कोतवाली पहुंची महिला की पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। इतना ही नहीं उन लोगों ने महिला के मुह में राड तक डाल दी। महिला थाने की पुलिस ने आनन फानन में खून से लथपथ सुधा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या है मामला ?
-कोतवाली के मडवानगर निवासी सुधा पांडेय बब्लू पांडेय की पत्नी है।
-सुधा सामाजिक कार्य के लिए ग्राम पंचायत से प्रधानी का चुनाव लड चुकी हैं।
-एक दिन पहले सुधा के लड़के का कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग करने पर आईपीसी की धारा 151 के तहत चालान काट दिया।
-चालान के समय लड़के के पास से मोबाइल और नकदी बरामद की थी।
-मामले की जानकारी के लिए सुधा सुबह कोतवाली गई थी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरा खबर...
क्यों मारा सुधा को ?
-शनिवार को सुबह करीब 10 बजे सुधा थाने पहुंची।
-थाने में कपिलमुनि सिंह मौजूद थे।
-किसी बात को लेकर महिला और पुलिस के बीच कहासुनी होने लगी।
-इस पर कोतवाल ने उन्हें लॉकअप में डालने को कहा।
-महिला थाने की इंस्पेक्टर मंजू सिंह को कोतवाली पुलिस ने महिला का 151 के तहत चालान करने को कहा।
क्या बोला एसपी ने
-एसपी बस्ती शैलेष पांडेय ने कहा कि महिला कोतवाली पहुंचकर बदसलूकी की थी।
-वहीं एसपी ने महिला सुधा के पिटाई की बात से इंकार किया है।