जेल के टॉयलेट में कैदी ने लगाई फांसी, शराब पीने से मना करने पर पत्नी का किया था मर्डर

यूपी के देवरिया जिला जेल में अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी ने सोमवार (9 जनवरी) की शाम जेल के टॉयलेट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जेल में हडकंप मच गया। जेल में कैदी द्वारा सुसाइड की खबर मिलते ही जेलर आनंद सिंह और जिले के आलाधिकारी इस में मामले की जांच में जुट गए।

Update:2017-01-09 20:50 IST

देवरिया: यूपी के देवरिया जिला जेल में अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी ने सोमवार (9 जनवरी) की शाम जेल के टॉयलेट में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। इस घटना के बाद जेल में हडकंप मच गया। जेल में कैदी द्वारा सुसाइड की खबर मिलते ही जेलर आनंद सिंह और जिले के आलाधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए।

यह भी पढ़ें ... देवरिया: एक हफ्ते बाद मिला गुमशुदा युवक का शव, नाराज ग्रामीणों ने फूंका थाना

क्या है मामला ?

-पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम बुद्धू है।

-वह देवरिया जिले के भटनी क्षेत्र के गांव रायबारी का रहने वाला था।

-उसने 12 नवंबर 2016 को शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी गुलयची देवी की धारदार हथियार से हत्या की थी।

-पत्नी की हत्या के आरोप में वह जिला जेल में बंद था।

-जहां सोमवार (9 जनवरी) शाम को उसने जेल के टॉयलेट का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।

Tags:    

Similar News