सहारनपुर: धमकी भरे खत के बाद आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्टेशन पर ठहरे यात्रियों के बैग और प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों की तलाशी ली गई। इतना ही नहीं धमकी भरे पत्र के बाद रेलवे का खुफिया विभाग चौकन्ना है। वह हर गतिविधि पर अपनी नजर गड़ाए। एटीएस संग रेलवे अधिकारी स्टेशन पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने देने का दावा करते नजर आए।
ये है मामला
अंबाला के स्टेशन डायरेक्टर को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है। जिसमें लिखा कि वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन और शाकुंभरी देवी मंदिर को उड़ा देंगे। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अलावा और कई संगठन के नाम इस पत्र में दिए गए। इतना ही नहीं इस पत्र में धार्मिक स्थल के अलावा पेट्रोल पंपों को भी उड़ाने की धमकी गई थी। धमकी भरे इस खत से रेलवे विभाग की नींद उड़ी हुई है। आज जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से मिलकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन का कोना-कोना खंगाला। शाम के समय चले इस अभियान से रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध नजर नहीं आएं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के बैगों को अच्छे से चेक किया गया। प्लेटफार्मों पर खड़ी ट्रेनों के कोच और उनमें सवार यात्रियों के बैगों की तलाशी ली गई। इतना ही नहीं जीआरपी-आरपीएफ ने प्लेटफार्म के अलावा रेलवे परिसर के अन्य स्थानों को भी गहनता से चैक किया। अभियान के दौरान सबकुछ सही मिला।
हर गतिविधि पर नजर रख रही एटीएस
धमकी भरा खत मिलने के बाद से सहारनपुर की एंटी टेरेरिस्ट स्कावायड (एटीएस) सक्रिय हो गई है। आज एटीएस ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी-आरपीएफ से धमकी भरे खत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद एटीएस हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है। इसके अलावा खुफिया विभाग भी गोपनीय तरीके से ध्यान रख रहा है।