Sambhal Crime News: प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस का दावा
Sambhal Crime News: पुलिस ने दावा किया है कि फहीम की हत्या कर उसकी प्रेमिका व अन्य तीन लोगों ने शवों को नदी में फेंक दिया था।;
Sambhal Crime News: काफी दिन पहले चन्दौसी से लापता हुए युवक की गुत्थी को लेकर चन्दौसी कोतवाली (Chandausi Police) पुलिस ने एक दावा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि फहीम की हत्या कर उसकी प्रेमिका व अन्य तीन लोगों ने शवों को नदी में फेंक दिया था।
आपको बताते चलें कि मृतक फहीम की हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग ( Love Affairs) निकल कर सामने आया है। मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अलीगढ़ गया था, जहां पर प्रेमिका को पता चला कि फहीम ने शादी कर ली है और ये बात फहीम ने मुझसे छुपाई है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रेमिका ने अपने पिता व अन्य दो के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया और शव को नदी में फेंक दिया । अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है ।