Lucknow News: 'जल्द सुलझेगी लखनऊ के महिगवां इलाके में युवक की मौत की मिस्ट्री', परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया शव
Lucknow Crime News: युवक की मौत के बाद उसका बीते सोमवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। अगली सुबह जब मृतक के पिता रामकुमार खेत गए, तो उन्हें मचान के पास पुआल के ढेर में अवधेश का जैकेट मिला।;
Lucknow News in Hindi: लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के महिगवां थाना इलाके में 2 दिन पहले हुई युवक की मौत की मिस्ट्री जल्द सुलझ सकती है। दरअसल, युवक की मौत के बाद युवक का शव जिस खेत में दफनाया गया था, वहां परिजनों को कुछ ऐसी चीजें मिली थीं, जिससे उनका शक युवक की हत्या पर गया। जिसके बाद परिजनों की मांग पर बुधवार को पुलिस ने अफसरों की निगरानी में शव को दोबारा से कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
दोस्तों के साथ बिरयानी खाने के बाद बिगड़ी थी हालत
आपको बताते चलें कि ये पूरा मामला महिंगवा थाना क्षेत्र के खंतारी गांव का है। जहां रहने वाले अवधेश रावत ने अपने दोस्तों के साथ बेहटा स्थित एक रेस्टोरेंट में बिरयानी खाई थी। देर रात करीब 11 बजे घर लौटने के बाद अवधेश को उल्टियां होने लगीं और पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद हालत बिगड़ती देख परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने जहर देकर मारने का जताया शक
युवक की मौत के बाद उसका बीते सोमवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। अगली सुबह जब मृतक के पिता रामकुमार खेत गए, तो उन्हें मचान के पास पुआल के ढेर में अवधेश का जैकेट मिला। इतना ही नहीं, वहीं कई जगह हरे रंग की उल्टियां भी दिखाई दीं, जिसके बाद परिजनों का शक युवक हत्या पर गया। इस मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद तहरीर देते हुए बेटे को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने शव को कब्र से निकाला बाहर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा साफ
परिजनों की मांग पर बुधवार को युवक का शव दोबारा से पुलिस ने अधिकारियों के आदेश के बाद कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद इस मौत की मिस्ट्री से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है।