UP News: विधान परिषद में सीएम योगी बोलेः महाकुंभ से बढ़ी यूपी की अर्थव्यवस्था

UP News: सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ने तीर्थ प्रदेषों को जोड़ा है। उत्तर प्रदेष के तीर्थस्थलों से राज्य को एक नई पहचान मिली है।;

Written By :  Shishumanjali kharwar
Update:2025-02-25 13:35 IST
cm yogi adityanath 

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से राज्य की अर्थव्यवस्था में भी अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई है। महाकुंभ से राज्य की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने तीर्थ प्रदेषों को जोड़ा है। उत्तर प्रदेश के तीर्थस्थलों से राज्य को एक नई पहचान मिली है।

उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि ’मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से जनता को बिना किसी भेदभाव के राहत दी जा रही है। लेकिन जब यूपी में समाजवादी पार्टी सत्ता में थी। तब केवल समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों को ही राहत की धनराशि दी जाती थी। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के नीति के अनुसार जनता तक राहत पहुंचायी जा रही है। आजादी से लेकर साल 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज ही थे। भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं।

सीएम ने कहा कि यूपी विकास के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहा है। राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में यूपी के किसी भी गरीब के लिए उपचार कराना कठिन नहीं रह गया है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में दस करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है। वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलैस स्वास्थ्य योजना के तहत सरकारी कर्मियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है।

इससे पहले बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ में अव्यवस्था के विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ का पवित्र आयोजन सभी को अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार ही दिखायी दे रहा है। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा था कि सनातन धर्म की सुंदरता समाजवादी और वामपंथियों को नजर नहीं आ सकती है। ऐसे लोगों के महाकुंभ पर सवाल खड़ा करना उनकी नियत को संदेह के दायरे में लाकर खड़ा कर देता है। महाकुंभ ने पूरी दुनिया में सनानत की एकता का संदेश दिया है।  

Tags:    

Similar News