Sonbhadra News: घर में घुसकर बोला हमला, दो साल के मासूम को अधमरे हाल में बाहर फेंका, वृद्धा ने बेटी-पोते-पोती सहित सात पर लगाए आरोप, एफआईआर
Sonbhadra Crime News: आरोप लगाया है कि 20 जनवरी 2025 की भोर में चार बजे के करीब उनकी पुत्री सफीना खातून पत्नी स्व. मेराज खान, शम्स अनवर रजा पुत्र मसूक खान, पोता रिजवान खान, फैजान खान, साने और पोती फिजा और लकी निवासी अज्ञात उसके घर में घुस गए और उन पर कुल्हाडी राड से हमला बोल दिया।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी ही बेटी-पोती-पोते सहित सात पर घर में घुसकर हमला बोलने, दो साल की मासूम को अधमरी हालत में घर से बाहर फेंकने का आरोप लगाया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया गया है कि उसकी बेटी ने संपत्ति हड़पने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। मामले में अनपरा पुलिस धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 109, 331(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
आरोप: ग्राइंडर मशीन से ताला काटकर घुसे घर के अंदर
75 वर्षीय महमूदा खातून पत्नी स्व. सलाहउद्दीन सिद्दीकी निवासी वार्ड नंबर 20, टैगोर नगर, रेनूसागर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके साथ उसकी नतिनी सुबुहुन आरा और उसके पति सद्दाम हुसैन रहते हैं। आरोप लगाया है कि 20 जनवरी 2025 की भोर में चार बजे के करीब उनकी पुत्री सफीना खातून पत्नी स्व. मेराज खान, शम्स अनवर रजा पुत्र मसूक खान, पोता रिजवान खान, फैजान खान, साने और पोती फिजा और लकी निवासी अज्ञात उसके घर में घुस गए और उन पर कुल्हाडी राड से हमला बोल दिया। आरोप है कि इपहले ग्राइंडर मशीन से घर का ताला काटा गया, इसके बाद अंदर घुसकर हमला बोला गया।
आरोप-दुधमंुही बच्ची को बाहर फेंक मां का गला घोटने का किया प्रयास
आरोप है सफीना और उनकी बेटी फिजा ने उनकी नतिनी सुबुहुन आरा का गला घोंटने का प्रयास किया, वहीं, उसकी दो साल की बेटी फलक को अचेत अवस्था में अधमरा समझकर घर से बाहर फेंक दिया। नतिनी के पति सद्दाम की भी खासी पिटाई की गई। वृद्धा ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी उनके मकान को हड़पना चाहती है इसलिए हमला बोलकर मारपीट की गई और कड़ाके की ठंड से उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। अब घर को कब्जाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन जारी है।