Sonbhadra News : प्रभारी निरीक्षक की दबंगई की एएसपी करेंगे जांच, एसपी से मिला मीडिया एसो. का प्रतिनिधिमंडल, कई मसलों पर सकारात्मक पहल का मिला भरोसा

Sonbhadra News: इस मसले को लेकर शुक्रवार को सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात की।;

Update:2025-02-28 21:28 IST

 Sonbhadra News

Sonbhadra News : प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर के कथित दबंगई की जांच एएएसपी मुख्यालय कालू सिंह द्वारा की जाएगी। इस मसले को लेकर शुक्रवार को सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात की। सकारात्मक माहौल में हुई मुलाकात के दौरान जहां संगठनात्मक गतिविधियों के साथ जनहित से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की गई। वहीं, शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक की तरफ से की जाती कथित दबंगई और कथित वायरल वीडियो को लेकर तीन पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले से अवगत कराया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए एसपी ने, एएसपी को मामले की जांच का निर्देश दिया।

इन-इन मसलों पर हुई चर्चा, मिला त्वरित पहल का भरोसा

एसपी के साथ हुई मुलाकात के दौरान जिला मुख्यालय पर पार्किंग की समस्या, इसके चलते वाहनों खासकर बाइकों के तेजी से चालान की बन रही स्थिति और इसके चलते लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया। वहीं, त्योहार-पर्वों के मद्देनजर ली जाने वाली शांति समिति की बैठक में जनसमस्याओं से जुडे़ मसलों पर चर्चा करने और इस पर संजीदगीपूर्ण पहल की मांग रखी गई। आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक के लिए सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों से संवाद बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया। एसपी ने भरोसा दिया कि सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल की जाए और इसको लेकर संबंधितों को जरूरी हिदायत-निर्देश भी दिए जाएंगे।

शक्तिनगर मामले में एसपी को इन तथ्यों से कराया गया अवगत

मीडिया एसोसिएशन की तरफ से एसपी को सौंपे गए पत्रक में अवगत कराया गया कि शक्तिनगर थाना क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को प्रभारी निरीक्षक की तरफ से अदब में लेने की कोशिश की शिकायत मिल रही है। पत्रकारों पर कथित वायरल वीडियो को लेकर मुकदमा दर्ज किए जाने का भी मसला सामने आया है। पीड़ित पत्रकारों की तरफ से अपना पक्ष भी एसपी के सामने रखा गया। एसपी ने प्रकरण की जांच कराकर, सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दरम्यान सतीश भाटिया, रवींद्र केशरी, विमल जालान, शांतनु विश्वास, विवेक श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, मोइनुद्दीन मिंटू, राजन चौबे, दीपक शुक्ला, नीरज शुक्ला, राकेश अग्रहरि, दिनेश पांडेय, आनंद चौबे, चिंता पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News