Sonbhadra News: नो पार्किंग जोन में खड़े 231 वाहनों पर गाज, 226 का चालान, पांच सीज, चार दिन के भीतर दूसरे बड़े अभियान से हड़कंप
Sonbhadra News: हाइवे के स़ड़क वाले हिस्से और पटरियों पर बेतरतीब तरीके से खड़े 226 वाहनों का चालान कर किया गया...;
Sonbhadra News Today Action on Vehicles Parked in No Parking Zone in the District Headquarters Area
Sonbhadra News: सोनभद्र, हाइवे पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर देने से बन रही जाम की स्थिति और लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस और परिवहन महकमे की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान जहां हाइवे के स़ड़क वाले हिस्से और पटरियों पर बेतरतीब तरीके से खड़े 226 वाहनों का चालान कर किया गया। वहीं, पांच वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। इससे पहले नियमों की अनदेखी कर चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया गया था और 75 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई सामने आई थी। महज चार दिन के भीतर दूसरे बड़े अभियान से वाहन चालकों-संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर डीएम बीएन सिंह-एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में परिवहन और पुलिस महकमे की संयुक्त टीम की तरफ से हाइवे पर बेतरतीब-मनमाने तरीके से ख़डे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। एएआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव के मुताबिक इस दौरान वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गलत तरीके से खड़े किए गए 226 वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई। वहीं, पांच वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। मुख्य माग पर खड़े 36 वाहनों को जरूरी हिदायतें देकर हटवाया भी गया।
हाइवे पर बेवजह खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई
एआरटीओ के मुताबिक हाइवे पर छोटे-बड़े वाहन होटल, ढाबा, पंक्चर की दुकानों, पेंटिंग, मैकेनिक की दुकानों, पेट्रोल पंप, वाहन एजेंसियों, प्रतिष्ठान के सामने बेवजह, गलत तरीके से खड़े कर दिए जाते हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है। इसके चलते आए दिन सड़क हादसे की भी स्थिति बनती रहती है। बताया कि ऐसे कई वाहन चालकों-संचालकों को नोटिस भी थमाई गई थी। बावजूद संजीदगी न दिखाए जाने पर, यह विशेष अभियान चलाया गया। बताया गया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी है। कार्रवाई टीम में एआरटीओ के साथ प्रभारी निरीक्षक यातायात अविनाश कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय की भी मौजूदगी बनी रही।
उपसा के लोग हो संजीदी तो काफी कुछ सुधर जाए स्थिति
अभियान के दौरान जहां कई वाहन गलत तरीके से हाइवे पर खड़े पाए गए। वहीं, हाइवे पर खराब होने वाले वाहनों को तत्काल किनारे करने को लेकर, उपसा और टोल वसूली से जुड़ी कंपनी एसीपी टोलवेज लिमिटेड की तरफ से उदासीनता बरते जाने की भी बात सामने आने की स्थिति को देखते हुए एआरटीओ की तरफ से उपसा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगर कोई वाहन हाइवे पर खराब होता है तो उसको तत्काल पेट्रोलिंग वाहन के जरिए संज्ञान लेकर, सड़क से किनारे खड़ा करवाएं। ताकि आवागमन किसी भी तरह से प्रभावित न होने पाए।
चोपन, शक्तिनगर, रेणुकूट, अनपरा परिक्षेत्र में भी अभियान की जरूरत
एक तरफ जहां जिला मुख्यालय पर अभियान से हड़कंप की स्थिति बनी रहीं। वहीं, चोपन, रेणुकूट, ओबरा, शक्तिनगर और रेणुकूट में हाइवे पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर दिए जाने की स्थिति और इसके चलते आए दिन बन रही जाम की स्थिति को देखते हुए, वहां भी इस तरह का अभियान चलाए जाने की जरूरत जताई गई।