Sonbhadra News: पड़ोसी महिला ने लाठी से पीटकर ली युवती की जान, चंद दिन पूर्व मायके आई थी मृतका, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra Crime News: कटौली गांव निवासी चंद्रिका पुत्री सोमारू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके पुत्री की शादी पिछले साल मई माह में नधिरा गांव में हुई थी। वहां से कुछ दिन पूर्व वह मायके आई हुई थी।;

Update:2025-01-22 19:52 IST

Sonbhadra News Today Neighboring Woman Beat Girl Death Case inDuddhi Kotwali Area Katauli Village 

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में जरा सी बात को लेकर दो महिलाओं के बीच मारपीट होने और एक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतका कुछ दिन पहले ही मायके आई थी, जहां किसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाली महिला से विवाद हो गया। प्रकरण में दुद्धी कोतवाली पुलिस ने, शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही मृतका के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के चंद घटे बाद हो गई मौत

कटौली गांव निवासी चंद्रिका पुत्री सोमारू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके पुत्री की शादी पिछले साल मई माह में नधिरा गांव में हुई थी। वहां से कुछ दिन पूर्व वह मायके आई हुई थी। छोटी सी बात को लेकर रविवार की दोपहर पड़ोस की रहने वाली प्रतिमा पत्नी महेंद्र भारती से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। अधमरी हालत में उसे उपचार के लिए प्रसाद कुंवर नामक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मंगलवार को दोपहर बाद घर ले जाने की सलाह दी। घर आने के बाद मंगलवार की आधी रात करीब 12 बजे अचानक उसकी हालत काफी खराब हो गई, जब तक उसे कहीं ले जाया जाता, मौत हो गई।

पिटाई से शरीर में कई जगह आई थी गहरी चोट

बुधवार को इस मामले की जानकारी दुद्धी पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटौली गांव में गत 19 जनवरी को दोपहर में आमने सामने रहने वाले दो पड़ोसी महिलाओं ने आपस में मारपीट की थी। आरोप है कि प्रतिमा पत्नी महेंद्र ने कलावती देवी पुत्री चंद्रिका की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका शरीर कई जगह से घायल हो गया। बायीं जांघ में फ्रैक्चर होने का भी दावा किया गया है। निजी चिकित्सक द्वारा उपचार की पर्ची भी प्रस्तुत की गई है। मृतका के पिता चंद्रिका की तहरीर पर प्रतिमा के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News