Sitapur Crime News: गुटखा व्यापारी से लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
Sitapur Crime News: यूपी के सीतापुर में गुटखा व्यापारी से लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया।
Sitapur Crime News: यूपी के सीतापुर में गुटखा व्यापारी से लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटी गई नगदी में से 72 हजार की नगदी भी बरामद की है। इसके अलावा लुटेरों के पास से पुलिस ने कई असलहे व भारी मात्रा में कारतूस सहित बाइक बरामद की है। पकड़े गए तीनो लुटेरे जनपद हरदोई के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। घटना के खुलासे को लेकर एसपी आरपी सिंह ने 3 टीमों का गठन करते हुए खुलासे के जल्द निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह सफलता मिश्रिख कोतवाली पुलिस,सर्विलांस व स्वाट टीम को मिली है। बताते चले कि 6 अगस्त 2021 को बदमाशों ने गुटखा व्यापारी आरिफ पुत्र असद अली निवासी औरंगाबाद थाना नैमिषारण्य जब कलेक्शन करने के बाद घर जा रहे थे। तभी ग्राम गंगापुर मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों आरिफ को गोली मार दी थी और उनके पास से बैग लेकर भाग निकले थे। बैग में 3 लाख रुपयों की नगदी थी जिसे बदमाश लेकर भाग निकले थे।
गोली लगने से गुटखा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे गम्भीर हालात मेंं लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। वहीं घटना की सूचना पाकर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह व एसपी आर पी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना के खुलासे को लेकर तीन टीमों का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से घटना में शामिल बदमाशोंं गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया घटना का मुख्य आरोपी वीरू अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए बदमाशों में रामू,राज कपूर व नीरू जनपद हरदोई के रहने वाले हैं। पकड़े गए बदमाश रामूू पर अलग-अलग जनपदों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
वहीं घटना के खुलासे को लेकर एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि 6 अगस्त 2021 को गुटखा व्यापारी आरिफ बैग लेकर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया था। जिसमें करीब 3 लाख रुपये की नकदी जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से ही सर्विलांस व स्वाट टीम सहित पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। जिसके बाद यह सफलता मिली है। पकड़े गए सभी शातिर लुटेरे कई अन्य मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। इनके पास से लूटी गई नगदी में से 72 हजार की नगदी बरामद कर ली गई है। शेष नगदी जो मुख्य आरोपी वीरू है उसके पास है उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसको भी पकड़ लिया जाएगा। पकड़े गए सभी बदमाश हरदोई जनपद के रहने वाले हैं। इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।