फिर एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत, गैंगरेप के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
जब बच्ची की मां बाहर चारा लेने निकली तो आरोपी उसके गर में घुस गए। बताया जाता है कि आरोपी बच्ची के दूर के रिश्दार हैं और उसे पुसला कर खेत पर ले गए। आरोपियों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया और गुप्तांग में लकड़ी डाल दी।;
एटा: जिले में दिन दहाड़े 6 साल की एक बच्ची से दरिन्दगी का मामला सामने आया हैं। आरोप है कि आरोपी लालच देकर बच्ची को खेत में ले गए और तीन सगे भाइयो ने उसके साथ गैंग रेप किया। यही नहीं, हैवानियत की हद पार करते हुए दरिंदो ने लड़की के गुप्तांग में लकड़ी डाल दी, जिसे अस्पताल में निकाला गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत गंभीर है।
हैवानियत
जिले के जैथरा थाना इलाके के एक गांव में गुरुवार शाम जब बच्ची की मां बाहर चारा लेने निकली तो आरोपी उसके घर में घुस गए।
बताया जाता है कि आरोपी बच्ची के दूर के रिश्दार हैं और उसे फुसला कर खेत पर ले गए।
आरोपियों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया और गुप्तांग में लकड़ी डाल दी।
वापस लौटने पर जब मां ने खोज की तो बच्ची खेत में लहूलुहान मिली।
बच्ची ने मां से पूरी घटना और आरोपियों के नाम बताए।
मां जख्मी बच्ची को लेकर रात में थाने पहुंची जहां से उसे पुलिस अस्पताल ले गई।
अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर अनीता ने बताया कि बच्ची के लकड़ी निकाल दी गई है लेकिन खून का तेज रिसाव होने के कारण खतरा बना हुआ है।
घटना की सूचना पाकर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जिला अस्पताल पहुंचे।
पॉक्सो एक्ट में मुकदमा
जैथरा थाने में आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
6 अन्य लोगों पर पीड़िता की मां को धमकाने का केस भी दर्ज किया गया है।
फिलहाल, पीड़ित बच्ची की मां के रिश्ते के भतीजे लगने वाले तीनों आरोपी फरार हैं।
आरोपियों की उम्र 20, 17 और 15 साल बताई गई है।
लड़की के पिता दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं।