यूपी : संभल में पकड़े गए बीजेपी के फर्जी प्रदेश अध्यक्ष, कार सीज

Update: 2017-04-18 10:57 GMT

संभल : जिले की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने बीजेपी के फर्जी प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिया गया युवक अपनी कार पर प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी की प्लेट और हूटर लगा कर घूम रहा था। इस युवक ने धोखा देने के लिए अपनी कार की प्लेट पर काफी बड़े शब्दों में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के साथ ही काफी छोटे शब्दों में सपोर्टर लिखवा रखा था।

पुलिस ने फर्जी प्रदेश अध्यक्ष की कार सीज कर दी है। खुद को बीजेपी सपोर्टर का प्रदेश अध्यक्ष बताने बाले युवक के बारे में सीओ चंदौसी ने बीजेपी पदाधिकारियों से जानकारी की तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया।

ये भी देखें : करण ने किया प्रज्ञा को डेट पर इनवाइट, किसी खास के लिए इस एक्ट्रेस ने कहा -SORRY

प्रदेश अध्यक्ष लिखी नेमप्लेट और हूटर लगी ब्लैक कार के घूमने की खबर से बीजेपी नेताओं में हडकंप मच गया था। जब लखनऊ फोन कर कुछ नेताओं ने पता किया, कि क्या प्रदेश अध्यक्ष संभल आए हैं, तो वहां से इंकार कर दिया गया। इसके बाद कार की तलाश आरंभ हुई और फर्जी प्रदेश अध्यक्ष को दबोचा गया।

पकड़ा गया युवक बदायूं जनपद के बिल्सी का प्रतीक माहेश्वरी है। बीजेपी कार्यकर्ता कौशलकिशोर ने युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी।

 

Tags:    

Similar News