Ghaziabad News : पहले बेटी के प्रेमी को मारी गोली, फिर पुलिस को फोन करके बोला, मुझे अरेस्ट कर लो ...
Ghaziabad News : बीएसएफ से सेवानिवृत्त एक जवान ने छात्र को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह उसकी बेटी को परेशान करता था, इसी को लेकर दोनों का विवाद हो गया था।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक बीटेक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बीएसएफ से सेवानिवृत्त एक जवान ने छात्र को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह उसकी बेटी को परेशान करता था, इसी को लेकर दोनों का विवाद हो गया था। छात्र की हत्या के बाद रिटायर्ड जवान ने खुद पुलिस को फोन करके बुलाया और सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि बीटेक छात्र का उसकी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीटेक छात्र विपुल वर्मा (25) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का निवासी है, वह गाजियाबाद के पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में रह रहा था। वह यहां एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। बीएसएफ जवान की बेटी किसी दूसरे युवक के साथ फिल्म देखने के लिए गई थी, यह बात जैसे ही बीटेक छात्र विपुल को पता चली, उसने युवती के साथ गाली-गलौज की। इस पर युवती ने अपने चचेरे भाई को यह बात बताई।
पहले दोनों के बीच हुई कहासुनी
युवती के चचेरे भाई ने युवती के साथ हुई अभद्रता की जानकारी उसके पिता राजेश कुमार दी। राजेश कुमार बीएसएफ से रिटायर्ड जवान है, वह दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर का काम करता है। वह दिल्ली से तुरंत गाजियाबाद पहुंचा और अपनी बेटी से मुलाकात करने के बाद उसे अपने साथ ले जाने लगा और विपुल भी वहीं पहुंच गया। जहां दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई।
पिस्टल से सिर में मारी पांच गोलियां
इस बीच बात इतनी बढ़ गई कि युवती के पिता ने विपुल के सिर पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक 5 गोलियां मार दीं, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। हत्या के बाद आरोपी शख्स ने खुद पुलिस को कॉल करके मौके पर बुलाया और सरेंडर किया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।