Ghaziabad Court Violence: ज़िला जज को हटाए बिना कोई बात नहींः विनोद पाण्डे

Ghaziabad News: प्रतापगढ़ जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनोद पाण्डे ने कहा है कि वकीलों की मांग है कि गाज़ियाबाद के जिला जज को जांच के बाद बर्खास्त किया जाए।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-04 17:23 IST

अधिवक्ता विनोद पाण्डे ने कहा कि गाज़ियाबाद के जिला जज को जांच के बाद बर्खास्त किया जाए: Photo- Newstrack

Ghaziabad Court Violence: अक्तूबर 29 को जनपद न्यायालय गाज़ियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। दीवाली की छुट्टियों के बाद आज कोर्ट खुलने पर पूरे प्रदेश में वकील हड़ताल पर हैं। वकील गाजियाबाद प्रकरण को लेकर आंदोलित हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि वकील आज किसी भी मामले में कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। कोर्ट खुली हैं और न्यायिक अधिकारी भी बैठे हुए हैं। लेकिन वकील कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। कोर्ट में अपने मामलों में आने वाले वादकारियों को केवल तारीख मिल रही है।

जज को जांच के बाद बर्खास्त किया जाए

इस मामले में प्रतापगढ़ जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनोद पाण्डे ने कहा है कि वकीलों की मांग है कि गाज़ियाबाद के जिला जज को जांच के बाद बर्खास्त किया जाए। निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल प्रभाव से जिला जज को पद से हटाया जाए तथा इनके द्वारा किए गए कृत्यों की उच्च स्तरीय जांच की जाए।

न्यायिक अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त

श्री पाण्डे ने कहा कि कुछ न्यायिक अधिकारी स्वयं को कानून से ऊपर समझकर सीनियर अधिवक्ताओं तक से बद्तमीज़ी कर देते हैं, जिस पर लगाम लगाने के आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तमाम न्यायिक अधिकारी भ्रष्टाचार में आकण्ठ तक डूबे हुए हैं, जिनके लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की आवश्यक्ता है। विनोद पाण्डे ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की भी मांग की है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश के वकील हड़ताल पर हैं।

Tags:    

Similar News