Ghaziabad News: कंडक्टर के खिलवाड़ में हो गया बड़ा हादसा! तीन की मौत और सात घायल
Ghaziabad News: गाजियाबाद के बस स्टैंड पर बड़ा हादसा हो गया। इसमें कई लोग घायल हो गए।;
Ghaziabad Accident (photo: social media )
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में मसूरी पुल के नीचे बस चालक की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। कंडक्टर ने खिलवाड़ की चक्कर में बच्ची समेत तीन लोगों की जान ले ली। दरअसल, एक गाड़ी में ड्राइवर मौजूद नहीं था। ड्राइवर की सीट पर कंडक्टर आ गया। इसके बाद कंडक्टर रेस लगाने की कोशिश करने लगा, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ। कंडक्टर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
बस स्टैंड पर कई यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आई बस ने खी यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है। वहीं इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मृतकों के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों की मौत
वहीं, गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में हापुड़ रोड पर भोजपुर के पास मंगलवार रात एक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। तीनों कांवड़िये बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक टाटा हैरियर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी देवेंद्र, हरेंद्र और अजय के रूप में हुई है। देवेंद्र और हरेंद्र एक ही बाइक पर थे, जबकि अजय दूसरी बाइक पर था। हादसे में दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं।