School Holiday: UP के इस जिले में कक्षा आठ के स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी, जारी हुआ आदेश
School Holiday: शीतलहर के चलते गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।;
Class 1 to 8 schools are closed till 18 January Due to cold wave in Meerut News (Photo: Social Media)
School Holiday: उत्तर भारत इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं बीते शनिवार से उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने सर्द का सितम और ज्यादा बढ़ा दिया है। ठंड और शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
इसी क्रम में शीतलहर के चलते गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गाजियाबाद और नोएडा में 14 जनवरी तक सभी विद्यालयों में छुट्टी का ऐलान किया गया था।
वहीं कक्षा नौ से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों में समय में बदलाव किया गया था। कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय प्रातःकाल दस बजे से लेकर अपरान्ह तीन बजे तक संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही जिन विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा है। वहां कक्षा नौ से 12 तक की कक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित हो रही हैं।
बीते शनिवार को गाजियाबाद और नोएडा में रूक-रूककर हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक शीतलहर और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
गाजियाबाद में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद की ओर से जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि जनपद में कुछ दिनों से पड़ रही ठंड के चलते जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में गाजियाबाद में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, माध्यमिक (यूपी बोर्ड), सीबीएसई, आईसीएसई य अन्य बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय 18 जनवरी तक विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। अवकाश अवधि के दौरान विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर विभागीय काम करेंगे। इसका कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं।