Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला जज के विरुद्ध कार्यवाही न होने से रोष, वकीलों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला जज व अधिवक्ता के बीच का विवाद थमते नजर नहीं आ रहा है। जिला जज के विरूद्ध कोई कार्यवाही न होने व बार एसोसिएशन गाजियाबाद के समर्थन में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-05 20:53 IST

गाजियाबाद जिला जज के विरुद्ध कार्यवाही न होने के खिलाफ वकीलों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा: Photo- Newstrack

Ghaziabad News: शिकोहाबाद तहसील बार एसोसियेशन के अधिवक्ता मंगलवार को एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को उनकी बात को राष्ट्रपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

गाजियाबाद जिला जज व अधिवक्ता के बीच का विवाद थमते नजर नहीं आ रहा है। जिला जज के विरूद्ध कोई कार्यवाही न होने व बार एसोसिएशन गाजियाबाद के समर्थन में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद उम्मेदबाबू महासचिव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

जज पुलिस से अधिवक्ताओं को कोर्ट रुम में पिटवा रहे हैं

वक्ताओं ने कहा कि सात दिन हो गये हैं, गाजियाबाद जिला जज व वहाँ पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि वीडियो फुटेज से स्पष्ट हो रहा है कि जिला जज पुलिस से अधिवक्ताओं को कोर्ट रुम में पिटवा रहे हैं और पुलिस निहत्थे वकीलों पर लाठी वर्षा कर रही है।

गाजियाबाद के अधिवक्ता लाठीचार्ज में घायल हुए हैं, जिनका इलाज हास्पिटल में चल रहा है। हमारी बार का समर्थन गाजियाबाद बार को है। इस मौके पर हरिओम यादव, उम्मेद बाबू, शिवकुमार शर्मा, अशोक यादव, कपिल श्रीवास्तव, ब्रजेश चन्द्र, श्यामबाबू, केपी सिंह, सुनील श्रीवास्तव, दिनेश, बीएस चौहान, सुभाष चंद्र, योगेन्द्र उर्फ बन्टी, गौरव यादव, राघवेन्द्र, अखिलेश यादव, विनोद, अनिल, अशवनी, जय कुमार, कमलेश राजपूत, पंकज वघेल, महादेव राजपूत, निशचल श्रीवास्तव, रामभरत, विनय यादव, अवनीश, कमलेश राजपूत, रक्षपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News