सिरफिरे प्रेमी ने की थी युवती की हत्या, सर्विलांस की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

आरती ने पिंकी पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन वह शादीशुदा था। तंग आकर उसने आरती को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 7 दिसंबर की दोपहर पिंकी ने आरती को जंगल में बुलाया। वहीं उसने आरती के साथ संबंध बनाये और फिर उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।;

Update:2016-12-11 20:39 IST

मुज़फ्फरनगर: फुगाना थाना इलाके में 7 दिसंबर से लापता युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार 9 दिसंबर को युवती का जंगल से शव बरामद किया गया था। इस मामले में ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रख कर प्रदर्शन किया था और हंगामा करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

हत्या का खुलासा

-मामला मुज़फ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र का है जहां परिजनों के साथ गन्ना कटाई के लिए गई युवती जंगल से गायब हो गयी थी।

-बेटी के लापता होने की सूचना पिता ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख ली।

-7 दिसंबर की सुबह लापता युवती की लाश 9 दिसंबर को जंगल से बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

-उत्तेजित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को फुगाना थाने के बाहर रख कर हत्यारे की गिरफ़्तारी के लिए प्रदर्शन किया।

-ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क से गुजर रहे वाहनों में भी तोड़फोड़ की और अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया।

पुलिस ने दबोचा

-प्रशासन के समझाने पर तीन दिन बाद मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।

-जांच में जुटी पुलिस को सर्विलांस से पता चला कि हत्या से कुछ देर पहले युवती ने गांव के ही एक युवक पिंकी से बात की थी।

-पुलिस ने पिंकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस घटना के पीछे एक सिरफिरे प्रेमी की खौफनाक साजिश का राज फाश हो गया।

-हत्यारे प्रेमी पिंकी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

-हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गयी दराती भी बरामद कर ली।

सिरफिरा आशिक

-हत्यारे प्रेमी के अनुसार उनके बीच 4 साल से प्रेम चल रहा था। हाल में युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।

-युवती ने पिंकी पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन पिंकी पहले से शादीशुदा था। तंग आकर उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

-7 दिसंबर की दोपहर पिंकी ने प्रेमिका को जंगल में बुलाया। वहीं उसने उसके साथ संबंध बनाये और फिर उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।

-इसके बाद पिंकी एक साथी हरेंद्र को लेकर दोबारा जंगल में गया और आश्वस्त होने के लिए दराती से उसकी गर्दन काट डाली।

-हत्या के बाद पिंकी और हरेंद्र मृतका का मोबाइल लेकर फरार हो गये।

-एसपी देहात विनीत भटनागर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है

आगे स्लाइड्स में देखिए हत्या से जुड़े कुछ और फोटोज...

 

Tags:    

Similar News