पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, कर चुका है अब तक 50 बाइकें चोरी, तीन आरोपी फरार

लालगंज पुलिस ने बाइक चोरों के एक शातिर गैंग को पकड़ा है। इस गैंग ने अब तक करीब 50 बाइकें चोरी की है। जिसमें पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों समेत गैंग के सरगना के साथ तीन शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया है।;

Update:2017-03-08 12:05 IST

रायबरेली: लालगंज पुलिस ने बाइक चोरों के एक शातिर गैंग को पकड़ा है। इस गैंग ने अब तक करीब 50 बाइकें चोरी की है। पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों समेत गैंग के सरगना के साथ तीन शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया है।

तीन आरोपी अभी फरार

-शातिर गैंग रायबरेली समेत आसपास के कई जिलों में बाइक चोरी करता था।

-पुलिस ने जब मुख्य आरोपी बउआ सिंह को अरेस्ट किया तब इस शातिर गैंग का खुलासा हुआ।

-गैंग के तीन अभियुक्त अभी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News