दर्दनाक हादसा: अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन स्‍कूल बिल्डिंग जमींदोज, राहत कार्य के लिए बुलाई NDRF

Update:2018-10-14 19:20 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में रविवार को निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग गिरने के मामले मे करीब 50 से ज्यादा मजदूर दबने का दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे अभी तक 15 मजदूरों को निकाला जा चुका है। अभी तक दो मजदूरों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज किया जा रहा है। वहीं मलबे में अभी भी करीब 20 मजदूरों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है। मरने वालों का आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। डीएम और एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

मलबे में दबे सैंकड़ों लोग

मौके पर जेसीबी मशीनों से मलबे मे दबे घायलों को निकालने की कोशिश की जा रही है। तीन माले की स्कूल की बिल्डिंग का प्रशासनिक भवन बनाया जा रहा था। ये भी बताया जा रहा है कि बिल्डिंग बनाने के मामले मे मानकों को ताक पर रखा गया था। जिस वक्त हादसा हुआ था उस वक्त इंजीनियर मौके पर मौजूद नही था। तीन माला बनाने के बाद भी बिम नही मिले है। फिलहाल बिल्डिंग बनाने के मामले मे बङी लापरवाही सामने आई है। डीएम अमृत त्रिपाठी ने इस मामले मे मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। और साथ लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही तरफ बताई है।

Tags:    

Similar News