Sonbhadra News: रिश्तेदारी में गया था परिवार, चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवरात, आए दिन चोरियों से दहशत
Sonbhadra News Today: बताया जा रहा है कि चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर निवासी कुसुमलता अग्रहरि पत्नी स्व. विजय अग्रहरि के परिवार में ओबरा में शादी का कार्यक्रम था। वहां से लौटने के बाद वह अपने दोनों बेटों-बहू के साथ बरकछा, मिर्जापुर स्थित पैतृक निवास चली गईं।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, ठंडक में कमी के बावजूद चोरों की दस्तक जारी है। चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में रविवार की रात एक घर को सूना पाकर चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई, जब सोमवार को परिवार घर वापस लौटा। दोपहर में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने मौका मुआयना करने के साथ ही, पास-पड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी ली। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी गई है।
शादी से लौटने के बाद बहुओं ने घर में रख दिया था जेवरात
बताया जा रहा है कि चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर निवासी कुसुमलता अग्रहरि पत्नी स्व. विजय अग्रहरि के परिवार में ओबरा में शादी का कार्यक्रम था। वहां से लौटने के बाद वह अपने दोनों बेटों-बहू के साथ बरकछा, मिर्जापुर स्थित पैतृक निवास चली गईं। बताया जा रहा है कि बहुओं ने अपना सारा जेवरात घर पर ही लॉकर में रख दिया था। सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब वह घर वापस आईं तो सामने का दरवाजा सही सलामत था लेकिन जब वह घर के अंदर गईं तो देखा कि कमरों के ताले और ऑलमारी के लॉक टूटे पड़े थे। सारा सामान बिखरा पड़़ा था। घटना की जानकारी पाकर परिवार के दूसरे लोग भी पहुंच गए। घर की स्थिति देख पास-पड़ोस के लोग भी दंग रह गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवार के साथ ही पास-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली।
पैतृक गांव से लौटा परिवार तो कमरों का टूटा मिला ताला
कुसुमलता की तरफ से पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि उन्होंने 23 और 29 जनवरी को घर चेक करवाया था। सारी चीजें ठीक थी। जब वह सोमवार को बेटे-बहू के साथ चोपन के प्रीतनगर स्थित घर पर पहुंची तो पाया कि ऑलमारी के लॉकर में रखे बहू के जेवरात और नकदी गायब है। पीड़ित परिवार के मुताबिक चोर 15 से 20 लाख के जेवरात, चांदी की मूर्ति और 50 हजार नगदी उठा ले गए हैं। परिवार वालों की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच पड़ताल की और जांच के लिए कई नमूूने उठाए।
चोरियों के जल्द खुलासे के दिए गए निर्देश: पुलिस प्रवक्ता
बताते चलें कि इससे पहले गत शनिवार को चोपन थाना क्षेत्र के अवकाशनगर में शिक्षक के घर में चोरी का मामला सामने आया था। महज एक दिन बाद दूसरी बड़ी चोरी ने रहवासियों की नींद उड़ा दी है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि प्रकरण में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी की तरफ से चोरियों के जल्द अनावरण के निर्देश दिए गए हैं।