Sonbhadra News: शहर के मध्य मारपीट-फायरिंग में 10 पर एफआईआर, चार गिरफ्तार, साथी को देखा बेहोश तो खोया आपा, फायरिंग की फुटेज वायरल
Sonbhadra News: फायरिंग का आरोपी नितीश जब मौके पर पहुंचा तो उसके साथ मुरली की पिटाई से बेहोशी वाली स्थिति बन गई। इससे वह आपा खो बैठा और उसने मारपीट कर रहे लोगों को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया, जिसमें सीधे एक को गोली जा लगी है।;
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर के मध्य शनिवार की देर रात मारपीट-फायरिंग मामले में पुलिस ने 10 के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, अब तक पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रथमदृष्ट्या छानबीन में सामने आया है कि, फायरिंग का आरोपी नितीश जब मौके पर पहुंचा तो उसके साथ मुरली की पिटाई से बेहोशी वाली स्थिति बन गई। इससे वह आपा खो बैठा और उसने मारपीट कर रहे लोगों को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया, जिसमें सीधे एक को गोली जा लगी है। फायरिंग को लेकर एक कथित सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक व्यक्ति को लोगों के चंगुल से छुड़ाते और उासके बाद फायरिंग करते देखा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
- चौकी इंचार्ज की तहरीर पर इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस:
शहर चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह की तरफ से दी गई तहरीर पर रविवार की सुबह पिकअप पक्ष के राजा बाबू सोनकर, सूरज सोनकर, छोटई सोनकर, टिंकू सोनकर, विक्रम सोनकर और क्रेटा कार पक्ष के मुरली सिंह जनमेजय सिंह, नितीश उर्फ मिट्ठू पुत्र रवींद्र, रीतेश कुमार उर्फ धर्मेंद्र, कमला तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 109 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 की धारा सात के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में जहां तीन को गिरफृतार किया गया। वहीं, सात की तलाश जारी है।
- क्रेटा चालक की बेरहमी से की गई पिटाई से बढा बवाल:
राबटर्सगंज कोतवाली में दी गई तहरीर में चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह की तरफ से बताया गया है कि घटना की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो लोगों से पूछताछ में पता चला कि क्रेटा के चालक अपने वाहन को तेज गति से चलाते हुए रोड के किनारे खड़ी भार वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। इससे क्रेटा का बायां हिस्सा सामने की तरफ क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, इस बात को लेकर राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर, सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर, छोटई सोनकर पुत्र राजेश सोनकर, रिंकू सोनकर पुत्र सोहन सोनकर, विक्रम सोनकर पुत्र भगवान सोनकर निवासी राबर्टसगंज भड़क उठे और क्रेटा चला रहे मुरली सिंह पुत्र स्व. शिवजी सिंह निवासी विक्रमपुर थाना पन्नूगंज और जनमेजय सिंह पुत्र शिव कुमार गोयल निवासी गोधड्या थाना जाकरगंज, फतेहपुर को क्रेटा से बाहर खिंचकर जानलेवा अंदाज में मारने-पीटने लगे।
- जनमेजय के फोन पर पहुंचे साथी तो स्थिति देख खोया आपा:
खुद को किसी तरह बचाकर जनमेजय सिंह ने अपने साथी नितीश पुत्र स्व. रवींद्र निवासी रौप-चुर्क थाना राबर्टसगंज, रितेश पुत्र स्व. रविंद्र और कमला तिवारी निवासी उत्तर मोहाल थाना राबटर्सगंज को फोन कर बुलाया। इस पर वह लोग स्कार्पियो से मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर साथी मुरली सिंह को पीटता देखकर वह आक्रोशित हो उठे और उन्होंने मारपीट कर रहे लोगो से गुत्थमगुत्थी शुरू कर दी। इसी बीच मुरली सिंह पर उनकी नजर पड़ी तो देखा कि वह बेहोशी की हालात मे पहुंच गए हैं, इस पर आपा खोते हुए मुरली के साथी की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें विकास सोनकर को गोली लग गई। नितीश को भी गोली लगने का दावा किया जा रहा है।
- फायरिंग से सडक पर बन गए गड्ढे, गिरे पड़े थे खोखा:
पुलिस का दावा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने पूछताछ के दौरान फायरिंग से गोली लगने के कारण सडक पर बने गड्ढा/निशान दिखाए। घटनास्थल के आस पास कारतूस के खोखे गिरे मिले। घायलों को जहां तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मौके पर पहुंची फोरेंसिंक टीम ने जरूरी जांच पड़ताल की। रात का समय होने तथा शहर के मध्य मारपीट, दहशत की स्थिति होने से जहां तमाम लोग पुलिस के सामने नहीं आए। वहीं, आधी रात का वक्त होने के कारण, पुलिस भी तत्काल सीसीटीवी फुटेज नहीं दिख पाई। वहीं, रविवार को पुलिस ने राजाबाबू सोनकर, सूरज सोनकर, जनमेजय सिंह और नीतीश उर्फ गिट्ठू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर दोपहर बाद उनका चालान कर दिया गया। दोपहर बाद कथित फायरिंग का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ जो खासा चर्चा का विषय बना रहा।
जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर के मध्य शनिवार की देर रात मारपीट-फायरिंग मामले में पुलिस ने 10 के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्रथमदृष्ट्या छानबीन में सामने आया है कि, फायरिंग का आरोपी नितीश जब मौके पर पहुंचा तो उसके साथ मुरली की पिटाई से बेहोशी वाली स्थिति बन गई। इससे वह आपा खो बैठा और उसने मारपीट कर रहे लोगों को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया, जिसमें सीधे एक को गोली जा लगी है। फायरिंग को लेकर एक कथित सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक व्यक्ति को लोगों के चंगुल से छुड़ाते और उासके बाद फायरिंग करते देखा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।