Sonbhadra News: हाइवे पर हादसे के मंजर ने कंपा दी हर किसी की रूह, पूरी रात चला पीएम
Sonbhadra Accident News: रविवार की रात 11 बजे पीएम की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं, डीएम बीएन सिंह और एसपी सिंह ने घटनास्थल के बाद दुद्धी सीएचसी पहुंचकर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए गए।;
Sonbhadra News: हाथीनाला क्षेत्र के रानीताली में रविवार की रात हुए भीषण हादसे और इसकी चपेट में आकर मृत हुए लोगों की स्थिति ने जहां, घटनास्थल-पीएम हाउस पर मौजूद लोगों की रूह कंपा दी। वहीं, पूरी रात शवों के पीएम की पक्रिया चलती रही। रात में पांच शवों का पीएम किया गया। वहीं, सोमवार की दोपहर एक शव के पीएम की प्रक्रिया अपनाई गई। इस दौरान जहां परिजनों का करूण क्रंदन माहौल को गमगीन बनाए रहा। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहकर, परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे रहे।
भोर के चार बजे तक चलती रही पीएम की प्रक्रिया:
रविवार की रात 11 बजे पीएम की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं, डीएम बीएन सिंह और एसपी सिंह ने घटनास्थल के बाद दुद्धी सीएचसी पहुंचकर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए गए। उनके जाने के बाद, उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, इंस्पेक्टर मनोज सिंह, नायब तहसीलदार सहित अन्य पूरी राम पीएम हाउस पर मौजूद रहे। बीच-बीच में परिजनों का करूण क्रंदन दूसरों की आंखें नम करता रहा। भोर के चार बजे तक पीएम की प्रक्रिया चलती रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी और संयुक्त चिकित्सालय अनपरा के डॉ. अनुराग गुप्ता ने संयुक्त रूप से पांच शवों का पीएम कराया। सोमवार की सुबह शवों को परिजनों को सुर्पुद कर दिया रहे।
चालक के शव का अगले दिन दोपहर में कराया गया पीएम:
मिर्जापुर जिले के ट्रक ड्राइवर उमाशंकर पटेल के परिजन रात में नहीं आ पाए। इसके लिए उसके शव के पीएम की प्रक्रिया रात में पूरी नहीं हो सकी। सोमवार की दोपहर परिजन पहुंचे। तब चिकित्सक डॉ. संजीव की अगुवाई वाली टीम ने पीएम की प्रक्रिया पूरी की। बताया जा रहा है कि जिन छह शवों का पीएम किया गया, उसमें पांच के सिर में गहरी चोट पाई गई है। वहीं, 10 वर्षीय शव का लीवर पूरी तरह डैमेज हो गया था।