रिश्तों को कलंकित होने से बचा लिया यूपी की डायल 100 ने, बच गई विवाहिता की जान
महोबा: यूपी से सपा सरकार भले ही चली गई है। पर पूर्व की सरकार की डायल 100 योजना आम लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है। डायल 100 ने कई बार मुसीबत में पड़े लोगों को बचाया है। बीती सरकार द्वारा शुरू हुई एक योजना महोबा की एक महिला के लिए भगवान साबित हो गई डायल 100 की तेजी से एक बार फिर एक विवाहिता की जिंदगी बच गई।
कहां का है मामला
-मामला बुंदेलखण्ड के महोबा जनपद का है।
-जहां डायल 100 की तेजी ने एक जिंदगी खत्म होने से पहले बचा ली।
-आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया। इस घटना में रिस्तो को कलंकित करने वाला मामला भी सामने आया है।
-इससे पहले ये कलंकित रिश्ता कत्ल में तब्दील होता, डायल 100 ने पीड़िता की मदद की।
क्या है पूरा मामला
-दरअसल महोबा के ग्राम पचपहरा निवासी नर्मदा का विवाह 10 वर्ष पूर्व श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिजहरी निवासी बालादीन के पुत्र महिपत से हुआ था।
-ससुराल में सब ठीक चल रहा था। इसी बीच बालादीन की पत्नी की मौत हो गई और यहीं से इस घर में रिश्तों की मर्यादा तार-तार होने लगी।
-नर्मदा की माने तो सास की मौत के बाद से उसका ससुर उसे आए दिन अश्लील हरकतें करता।
-इस बात की शिकायत वो अपने शराबी पति से करती, लेकिन वो उसकी कोई मदद नही करता था।
-ऐसे में बालादीन की हरकतें भी बढ़ती जा रही थी।
बहू पर डाल दिया मिट्टी का तेल
-जब नर्मदा घर का काम कर रही थी और शराबी पति शराब पिए पड़ा था, तभी ससुर ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने ही पुत्र की पत्नी के साथ दुराचार करने का प्रयास किया।
-नर्मदा खुद को बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन ससुर पर जैसे हैवान सवार था।
-वो उसकी मजबूरी का फायदा उठाने पर आमादा था।
-जब नर्मदा ने कड़ा विरोध किया, तो नाकाम होकर बालादीन ने अपने शराबी पुत्र महिपत को बुलाया और उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया।
इससे पहले की दोनों जल्लाद विवाहिता को जिंदा जलाते माजरा समझते ही नर्मदा से डायल 100 को फोन कर दिया।
आगे की स्लाइड में जानिए किस तरह पुलिस ने दिखाई अपनी तेजी
मौके पर पहुंच गई पुलिस
-सूचना मिलते ही डायल 100 नंबर 1229 मौके पर पहुंच गई।
-पीआरवी प्रभारी बलवीर सहित कॉन्स्टेबल मुजीब घटनास्थल पहुंच गए।
-मौके पर जब डायल 100 पहुंची तो शराबी पति हाथ में माचिस लिए हुए पत्नी को जलाने की कोशिश कर रहा था
-पुलिस ने तुरंत आरोपी के हाथ से माचिस छीन कर उसे हिरासत में ले लिया। वहीं ससुर मौके से फरार हो गया।
-इस पूरे मामले में पति को पुलिस ने हवालात में डाल दिया है जबकि आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है।
-जिस पुलिस पर हमेशा देरी से पहुंचने के आरोप लगते रहते हैं, वहीं ये उनकी यह तेजी पुलिस के बढ़ते दागों को कुछ कम जरूर कर रही है।