वाराणसी: चुनाव से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट

यूपी में 11 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार (31 जनवरी) को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

Update: 2017-01-31 12:58 GMT

वाराणसी: यूपी में 11 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वाराणसी में मंगलवार (31 जनवरी) को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में वाराणसी पुलिस ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर करीब एक टन विस्फोटक पदार्थ और मशीनों के साथ 4 लोगों को अरेस्ट किया है। वाराणसी में सातवें चरण में 8 मार्च को वोटिंग होनी है।

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले वाराणसी में ऐसे ही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से कई लोगों की जान चली गई थी। इस लिहाज से पुलिस खास तौर पर सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़ें ... सपा नेता के घर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, 3 घायल

मुखबिर से मिली पुलिस को सूचना

-पुलिस का कहना है चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के तहत पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

-इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कई जगहों पर अवैध तरीको से पटाखा बनाने का काम चल रहा है।

-पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक और पटाखा बनाने के सामान बरामद किया।

आरोपियों के पास से बरामद विस्फोटक सामग्री

 

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

क्या बोले आरोपी ?

-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शादी समारोह में पटाखा बेचते हैं।

-वहीँ पुलिस का कहना है कि जिस तरह से इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले हैं पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

-पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस भी नहीं है।

 

Tags:    

Similar News