बैंक लोन घोटाला: रोटोमैक चैयरमैन विक्रम कोठारी पीजीआई में एडमिट, ये है बीमारी

Update: 2018-06-25 15:21 GMT

लखनऊ: सूबे के चर्चित उद्योगपति विक्रम कोठारी को सोमवार को पीजीआई में एडमिट कराया गया है। ये वही विक्रम कोठारी हैं जिन पर बैंक लोन के हजारों करोड़ रूपये बकाया हैं। इन्‍हें केजीएमयू से पीजीआई शिफ्ट किया गया है। करीब तीन महीने पहले बैंक लोन के करोड़ो रूपये हड़पने के आरोप में विक्रम कोठारी को अरेस्‍ट किया गया था। इसके बाद लखनऊ जिला कारागार में तबियत बिगड़ने पर उनहें केजीएमयू में इलाज के लिए लाया गया था। यहां डॉक्‍टर्स ने उनहें एडमिट कर लिया था। लेकिन केजीएमयू के डॉक्‍टर्स इनकी डायबटीज को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। इसी वजह से इन्‍हें पीजीआई रेफर किया गया है।

जेल प्रशासन को भेजी थी रिपोर्ट

केजीएमयू के मेडिकल बोर्ड ने विक्रम कोठारी के इलाज और उनकी बीमारी का बारीकी से परीक्षण किया। इसके बाद एक डिटेल रिपोर्ट जेल प्रशासन को भेजी। इसमें उन्‍होंने कोठारी की डायबटीज के लेवल को खतरनाक बताते हुए उन्‍हें पीजीआई या एम्‍स में एडमिट कराने की संस्‍तुति की थी। इसके बाद ही उन्‍हें पुलिस सिक्‍योरिटी में पीजीआई में एडमिट करवाया गया।

Similar News