सड़क पर महिला को पिटते देख भीड़ ने दिखाया साहस, दबंगों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

पता चला कि महिला को पीटने वाले दबंग कोई और नहीं बल्कि महिला के रिश्ते में देवर ही हैं, जो सरेआम बीच सड़क पर महिला की पिटाई कर रहे थे।;

Update:2017-03-07 11:46 IST

कन्नौज: कन्नौज के छिबरामऊ नगर कस्बे में बीच रोड पर दो आदमियों ने एक महिला को बेरहमी से पीट दिया। बीच सड़क पर महिला को दबंगों द्वारा पीटे जाने से गुस्साई भीड़ ने दोनों दबंगों की भी जमकर धुनाई कर दी।

यह है पूरा मामला

-छिबरामऊ नगर की रहने वाली चंदा नाम की एक महिला को बीच सड़क पर दो लोग महिला को बुरी तरह से पीट रहे थे।

-सड़क पर पिट रही महिला को देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

-पता चला कि महिला को पीटने वाले दबंग कोई और नहीं बल्कि महिला के रिश्ते में देवर ही हैं, जो सरेआम बीच सड़क पर महिला की पिटाई कर रहे थे।

-बताया जाता है कि महिला का इन दोनों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था।

-इसी विवाद से खुन्नस खाए दोनों देवरों ने अपनी भाभी को जी. टी. रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास पकड़ लिया और सरेराह पीटने लगे।

-मौके पर जमा भीड़ ने दोनों आरोपियों को भी पकड़कर पीटने के बाद 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को सौंप दिया।

-फिलहाल महिला ने लिखित तहरीर दे दी है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।

-लेकिन मीडिया के सामने पुलिस इस मामले में बोलने से कतरा रही है।

Tags:    

Similar News