फिरोजाबाद: सरिया में गर्दन फंसाकर युवक की हत्या, इलाके में हड़कंप

यूपी के फिरोजाबाद में थाना दक्षिण के करबला क्षेत्र में एक युवक की पीलर की सरिया में फसा कर हत्या कर दी गयी है।;

Reporter :  Brajesh Rathore
Published By :  Ashiki
Update:2021-05-03 14:53 IST

Photo- Social Media

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में थाना दक्षिण के करबला क्षेत्र में एक युवक का गर्दन पीलर की सरिया में फंसाकर हत्या कर दी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है।

रविवार को थाना दक्षिण के करबला क्षेत्र उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक 28 वर्षीय युवक की लाश पीलर की सरिया के बीच से बरामद हुई। युवक का नाम रविन्द्र बताया जा रहा है, जो हिमायुपुर में निवासी है। बताया जा रहा है कि रविन्द्र अपने बहनोई के घर किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान बहनोई के साथ बैठकर शराब पीने के कुछ देर बाद लाश बरामद हुई है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है।

Tags:    

Similar News