लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा (HPBOSE) की हिमाचल प्रदेश बोर्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि यह परीक्षा टीजीटी कला, नॉन-चिकित्सा, चिकित्सा, शास्त्री, एलटी, जेबीटी, पंजाबी, उर्दू विषयों पर सीट भरने के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा 2 सितंबर से शुरू होगी।
ऐसे करें डाउनलोड-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर लॉगइन करें। 'टीईटी 2018' पर क्लिक करें। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें। अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करें। आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
कुल मिलाकर 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।
गलत जवाब देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे।
परीक्षा अवधि 150 मिनट होगी।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षण के न्यूनतम क्वालीफाई अंक 60 प्रतिशत है।
ये है परीक्षा तिथि-
जेबीटी टीईटी : 2 सितंबर
शास्त्री टीईटी : 2 सितंबर
टीजीटी (गैर-चिकित्सा) टीईटी : 3 सितंबर
भाषा शिक्षक टीईटी : 3 सितंबर
टीजीटी (कला) टीईटी : 8 सितंबर
टीजीटी (मेडिकल) टीईटी : 8 सितंबर
पंजाब टीईटी : 9 सितंबर
उर्दू टीईटी : 9 सितंबर