ICSI Exam: ICSI जून सत्र परीक्षा के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें क्या है जरूरी निर्देश
Icsi cs जून सत्र परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं;
ICSI Exam: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान Icsi cs जून 2025 परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो अभ्यर्थी जून परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे ICSI की अधिकृत वेबसाइट (icsi.edu) के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
बिना विलंब शुल्क के नामांकन और मॉड्यूल/के लिए अंतिम तिथि 25 मार्च, 2025 है और विलंब शुल्क के साथ आवेदन 9 अप्रैल, 2025 स्वीकृत कियेI परीक्षा केंद्र, मॉड्यूल, माध्यम, वैकल्पिक विषयों में परिवर्तन सहित संशोधन 1 मई, 2025 तक हो सकते हैं
1 जून से शुरू होगी परीक्षा
आईसीएसआई सीएस जून 2025 परीक्षा 1 जून से शुरू होगी और 10 जून, 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी।एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा न्यायशास्त्र, व्याख्या और सामान्य कानून से चालू होगी, प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस - 2017) परीक्षा शासन, जोखिम प्रबंधन, अनुपालन और नैतिकता से शुरू होगी और प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस - 2022) पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) - सिद्धांत और अभ्यास पत्रों से प्रारम्भ की जाएगी ।
आवेदन शुल्क
परीक्षा शुल्क 1500 रुपये प्रति समूह तय की गयी है, जबकि व्यवसायिक कार्यक्रम हेतु 1800 रुपये प्रति मॉड्यूल या समूह आवेदन शुल्क तय किया गया है। परीक्षा केंद्र, मॉड्यूल, माध्यम या वैकल्पिक विषय में परिवर्तन हेतु प्रत्येक परिवर्तन के लिए अतिरिक्त 250 रुपये विलम्ब शुल्क निर्धारित की जाती है।
ऐसे करें आवेदन?
कैंडिडेट्स सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट (icsi.edu) पर विजिट करें । उसके बाद परीक्षा लिंक पर जाएं
अभ्यर्थी सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
पंजीकरण हो जाने पर खाते में लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में सबमिट पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।