Jee mains : JEE mains के लिए संशोधन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें क्या है योग्यता

Jee mains एग्जाम हेतु सुधार प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा हेतु सक्षम है वो ये कार्य पूरा कर सकते हैं;

Update:2025-02-27 15:03 IST

Jee Mains: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 27 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 द्वितीय सत्र के लिए संशोधन प्रक्रिया शुरू की गयी है। जो भी अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से 28 फरवरी रात 11: 50 बजे तक सुधार कर सकेंगे। जिन भी अभ्यर्थी ने jee main द्वितीय सत्र हेतु पंजीकरण किया है वे सुधार प्रक्रिया के जरिए परिवर्तन कर सकते हैं।

जिन भी कैंडिडेट्स ने 2 से 25 फरवरी 2025 के बीच केवल सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं, उन्हें कुछ मुख्य विवरणों में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी:

मोबाइल नंबर

ई-मेल पता

स्थायी और वर्तमान पता

इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स

उम्मीदवार की तस्वीर

इन डिटेल्स को बदलने की अनुमति होगी

उम्मीदवार का नाम

पिता का नाम

माता का नाम

पंजीकरण के बाद कर सकेंगे सुधार

जेईई मेन सत्र-2 में पंजीकृत अभ्यर्थी आवेदन जमा करने के बाद कुछ जरूरी डिटेल्स में सुधार कर सकेंगे:

शैक्षणिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और 12)

पात्रता के लिए स्टेट कोड

जन्म तिथि

लिंग

श्रेणी

उप-श्रेणी/ दिव्यांग

हस्ताक्षर

पेपर

कैंडिडेट्स अपने स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर परीक्षा शहर का चयन और परीक्षा का माध्यम भी परिवर्तित सकते हैं।

परीक्षा की तारीखें

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2025 का आयोजन 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच संभावित है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी, जहां पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा।

परीक्षा पद्धति 

जेईई मेन 2025 में कुल 75 प्रश्न होंगे, जो भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से संबंधित होंगे। परीक्षा का कुल अंक 300 होगा। इस बार कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। जेईई मेन 2025 परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

जो भी कैंडिडेट्स सक्षम हैं वे अधिकृत वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं 

Tags:    

Similar News